कुछ देर सिल्वरस्टोन में बिताकर फिर आगे चले Ouray के लिये… जो सिल्वरस्टोन से महज़ 25 मील यानी लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर था और बर्फीले रास्तों से होते हुए Million Dollar Highway से जहाँ घंटे भर में पहुँच गए… रास्ते में Coal Bank Pass और Molas Pass से होते हुए Red Mountain Pass से गुज़रे, जो 11 हज़ार फिट से ज़्यादा की ऊँचाई पर था… Ouray में ही लंच करके और वहाँ की खूबसूरती को आँखों में समाकर पागोसा के लिये वापस चल दिये… इस पूरे क्षेत्र को “अमेरिका का स्विट्ज़रलैंड” कहा जाता है…
1882 में बना ये स्कूल बताता है कि ये पर्वतीय नगर कम से कम डेढ़ सौ साल पुराना तो होगा ही…
Ouray का एक खूबसूरत घर…