Category Archives: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ

सर्वप्रथम सभी को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ | नारी सदा से सशक्त रही है शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक स्तरों पर, और आज की नारी तो आर्थिक स्तर पर भी पूर्ण रूप से इतनी सशक्त और स्वावलम्बी है कि उसे न तो पुरुष पर निर्भर रहने की आवश्यकता है न ही वह किसी रूप में पुरुष से कमतर है |

हम सभी जानते हैं कि सारी की सारी प्रकृति ही नारीरूपा है… न जाने कितने रहस्य इसके गर्भ में समाए हुए हैं… शक्ति के न जाने कितने स्रोत प्रकृति ने अपने भीतर धारण किये हुए हैं… जिनसे मानवमात्र प्रेरणा प्राप्त करता है… और जब सारी प्रकृति ही शक्तिरूपा है तो भला नारी किस प्रकार दुर्बल या अबला हो सकती है ? और पुरुष को नारी की शक्ति और सामर्थ्य का सम्मान करना ही होगा |

इसका मतलब ये नहीं हुआ कि हम पुरुष को कम करके आँक रहे हैं | पुरुष और स्त्री दोनों का ही बराबर का योगदान होता है परिवार के लिए, समाज के लिए, राष्ट्र के लिए | पुरुष – पिता के रूप में नारी का अभिभावक भी है और गुरु भी, भाई के रूप में उसका मित्र भी है और पति के रूप में उसका सहयोगी भी – लेकिन अगर वो किसी भी रूप में नारी को अपने अधीन मानता है या उसे अपने अधिकार में आई कोई वस्तु या चीज़ समझता तो ये तो उसका अहंकार ही कहा जाएगा | हालाँकि वक़्त के साथ लोगों की सोच बदली है और परिस्थितियों में काफी हद तक सुधार भी हुए हैं | फिर भी अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है | इसके लिए सबसे पहली आवश्यकता तो यही है कि हम अपने बच्चों को आरम्भ से ही नारी का सम्मान करना सिखाएँ, चाहे सम्बन्ध कोई भी हो… और यह कार्य हमें अपने घर से ही शुरू करना होगा…

देखा जाए तो नारी सेवा, त्याग और प्रेम का का जीता जागता उदाहरण है, इसलिए उसे अपने सम्मान और अधिकारों की किसी से भीख माँगने की आवश्यकता नहीं… आवश्यकता है ऐसा वातावरण बनाने की जिसमें उसके हौसलों को बुलन्दी तक पहुँचाने के लिए उसके पंखों में साहस, योग्यता और आत्मविश्वास की उड़ान भरी जाए… हम सब मिलकर ऐसा ही वातावरण अपने चारों ओर निर्मित करें ताकि अपने साथ अन्य महिलाओं के पंख भी मज़बूत हो सकें, इसी आशा और विश्वास के साथ एक बार पुनः अन्तर्राष्ट्रीय महिला वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ…

https://www.astrologerdrpurnimasharma.com/2019/03/08/happy-womens-day/

 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

कल 8 मार्च को समस्त विश्व में महिला दिवस से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | नारी के अधिकारों के विषय में, “अबला नारी” की सुरक्षा के विषय में विभिन्न मंचों और टी वी चैनल्स पर गोष्ठियाँ और परिचर्चाएँ होंगी | लेकिन इस विषय में एक ही दिन चर्चा किसलिए ? क्यों न हमारा व्यवहार ही ऐसा हो कि इस प्रकार की चर्चाओं की आवश्यकता ही न रह जाए ? हम सभी जानते हैं कि सारी की सारी प्रकृति ही नारीरूपा है – अपने भीतर अनेकों रहस्य समेटे – शक्ति के अनेकों स्रोत समेटे – जिनसे मानवमात्र प्रेरणा प्राप्त करता है… और जब सारी प्रकृति ही शक्तिरूपा है तो भला नारी किस प्रकार दुर्बल या अबला हो सकती है ?

पिछले दिनों कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जहाँ चर्चा का विषय था कि कामकाजी महिलाएँ समाज और परिवार के लिए वरदान हैं या अभिशाप | और ये आयोजन महिला समितियों द्वारा ही आयोजित किये गए थे | बहुत सी महिलाओं का मानना था कि जो महिलाएँ काम के लिए घर से बाहर जाती हैं वे अपने परिवार की उपेक्षा करती हैं और इसीलिए उनके परिवारों में नैतिक संस्कारों का अभाव रहता है | आश्चर्य हुआ कि आज जब स्त्री शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक और आर्थिक हर स्तर पर पूर्ण रूप से सशक्त और स्वावलम्बी है तब भी क्या इस प्रकार की चर्चाओं का कोई महत्त्व रह जाता है ? क्या कामकाजी महिलाएँ भी परिवार के प्रति उतनी ही समर्पित नहीं होतीं जितनीं घर में रहने वाली महिलाएँ ? और हम यह क्यों भूल जाते हैं कि नैतिक शिक्षा बच्चों को देने का उत्तरदायित्व जितना माँ पर होता है उतना ही पिता पर भी होता है ? माँ तो नैतिकता का पाठ पढ़ाती रहे और पिता अनैतिक कर्म करता रहे तो क्या बच्चे को उस पिता के भी संस्कार नहीं मिलेंगे ? वास्तविकता तो यह है कि आज की नारी को न तो पुरुष पर निर्भर रहने की आवश्यकता है न ही वह किसी रूप में पुरुष से कमतर है | आज की महिला केवल ड्राइंगरूम की सजावट की वस्तु या छुई मुई का गुलदस्ता भर नहीं रह गई है, बल्कि समाज और राष्ट्र के उत्थान में, नैतिक-पारिवारिक-आर्थिक-सामाजिक-राजीतिक हर स्तर पर विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही हैं |

पुरुष की महत्ता को भी कम करके नहीं आँका जा सकता | पुरुष – पिता के रूप में नारी का अभिभावक भी है और गुरु भी, तो भाई के रूप में उसका मित्र भी है और पति के रूप में उसका सहयोगी और सलाहकार भी | आवश्यकता है कि दोनों अपने अपने महत्त्व को समझने के साथ साथ दूसरे के महत्त्व को भी समझकर उसे समान भाव से स्वीकार करें | और इसके लिए प्रयास हम महिलाओं को ही करना होगा | जब तक हम स्वयं अपनी नाज़ुक छवि से ऊपर उठकर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्तर पर सशक्त होने का प्रयास नहीं करेंगी तब तक हम इसी प्रकार अपने अधिकारों की लड़ाई लडती रहेंगी |

देखा जाए तो नारी सेवा और त्याग का जीता जागता उदाहरण है, इसलिए उसे अपने सम्मान और अधिकारों की किसी से भीख माँगने की आवश्यकता ही नहीं… वह ममतामयी और स्नेहशीला है तो अवसर आने पर साक्षात दुर्गा भी बन सकती है… वह आकाश में ऊँची उड़ने के सपने भी देखती है – किन्तु साथ ही उसके पाँव पूरी तरह से ज़मीन पर जमे रहते हैं और यदि वह ठान ले तो कोई बड़े से बड़ा आँधी तूफ़ान भी उसे उसके संकल्प से हिला नहीं सकता… नारी तो एक ऐसी धुरी है कि जिसके चलने से जीवन में गति आ जाती है… एक ऐसी मधुर बयार है जो अपने कन्धों पर सारे उत्तरदायित्वों का बोझ उठाते हुए भी निरन्तर प्रफुल्ल भाव से प्रवाहित रहती है…

यहाँ भगवान् बुद्ध से जुड़ा एक प्रसंग याद आता है, जिसका ज़िक्र हमने अपने उपन्यास “नूपुरपाश” में भी किया था…

वैशाली पर युद्ध के बादल मंडरा रहे थे | सभी नागरिक एकत्र होकर भगवान बुद्ध की शरण गए और उन्हें सारी बात बताई तो उन्होंने सबसे पहला प्रश्न किया “आपके राज्य में खेती की क्या स्थिति है ?” लोगों का उत्तर था “बहुत अच्छी भगवान्…”

“और अर्थ व्यवस्था…” बुद्ध ने आगे पूछा | “बिल्कुल सुदृढ़…” नागरिकों के प्रतिनिधि ने उत्तर दिया “खेती अच्छी होगी तो अर्थ व्यवस्था अपने आप मजबूत हो जाएगी | हर किसी के पास अपना व्यवसाय है, रोज़गार है, हर किसी के लिए शिक्षा की पूर्ण व्यवस्था है…”

“और सैन्य व्यवस्था…”

“भगवान् हमारी चतुरंगिणी सेना हर प्रकार के आधुनिक अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित, पूर्ण रूप से प्रशिक्षित तथा शक्तिमान है…”

बुद्ध कुछ देर सोचते रहे, फिर अचानक ही पूछ बैठे “अच्छा एक बात और बताएँ, राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति है ?”

“हमारे यहाँ हर महिला न केवल पूर्ण रूप से स्वाधीन और सम्मानित है अपितु भली भाँति शिक्षित, कार्यकुशल तथा परिवार, समाज और राष्ट्र के नव निर्माण तथा चहुँमुखी विकास की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील भी है – फिर चाहे वह गणिका हो या गृहस्थन…”

तब उन्हें आश्वस्त करते हुए भगवान् बुद्ध ने कहा “फिर आप किसी प्रकार की चिन्ता मत कीजिए… कोई शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता… जिस देश का किसान, युवा और नारी स्वस्थ हों, प्रसन्नचित्त हों, सम्मानित हों, उस देश का कोई भी शत्रु कुछ अनर्थ नहीं कर सकता…”

आवश्यकता है भगवान् बुद्ध से जुड़े इस प्रसंग को हमें अपना लक्ष्य बनाने की… अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ – इस आशा और विश्वास के साथ कि हम अपने महत्त्व और प्रतिभाओं को समझकर परिवार, समाज और देश के हित में उनका सदुपयोग करेंगी…

मुझमें है आदि, अन्त भी मैं, मैं ही जग के कण कण में हूँ |

है बीज सृष्टि का मुझमें ही, हर एक रूप में मैं ही हूँ ||

मैं अन्तरिक्ष सी हूँ विशाल, तो धरती सी स्थिर भी हूँ |

सागर सी गहरी हूँ, तो वसुधा का आँचल भी मैं ही हूँ ||

मुझमें है दीपक का प्रकाश, सूरज की दाहकता भी है |

चन्दा की शीतलता मुझमें, रातों की नीरवता भी है ||

मैं ही अँधियारा जग ज्योतित करने हित खुद को दहकाती |

और मैं ही मलय समीर बनी सारे जग को महका जाती ||

मुझमें नदिया सा है प्रवाह, मैंने न कभी रुकना जाना |

तुम जितना भी प्रयास कर लो, मैंने न कभी झुकना जाना ||

मैं सदा नई चुनती राहें, और एकाकी बढ़ती जाती |

और अपने बल से राहों के सारे अवरोध गिरा जाती ||

मुझमें है बल विश्वासों का, स्नेहों का और उल्लासों का |

मैं धरा गगन को साथ लिये आशा के पुष्प खिला जाती ||

http://www.astrologerdrpurnimasharma.com/2018/03/07/womens-day/

कहाँ भला ये क्षमता मुझमें

माँ में चन्दा की शीतलता, तो सूरज का तेज भी उसमें ।

हिमगिरि जैसी ऊँची है, तो सागर की गहराई उसमें ।।

शक्ति का भण्डार भरा है, वत्सलता की कोमलता भी ।

भला बुरा सब गर्भ समाती, भेद भाव का बोध न उसमें ।।

बरखा की रिमझिम रिमझिम बून्दों का है वह गान सुनाती ।

नेह अमित है सदा लुटाती, मोती का वरदान भी उसमें ।।

धीरज की प्रतिमा है, चट्टानों सी अडिग सदा वो रहती ।

अपनी छाती से लिपटा कर सहलाने की मृदुता उसमें ।।

मैं हूँ तेरा अंश, तेरे तन मन की ही तो छाया हूँ मैं ।

बून्द अकिंचन को मूरत कर देने की है क्षमता तुझमें ।।

धन्यभाग मेरे, अपने अमृत से तूने सींचा मुझको ।

ऋण तेरा चुकता कर पाऊँ, कहाँ भला ये क्षमता मुझमें ।।

सच, आज जो कुछ भी हम हैं – हमारी माताओं के स्नेह और श्रम का ही परिणाम हैं | माँ से ही हमारी जड़ें मजबूत बनी हुई हैं – ऐसी कि बड़े से बड़े आँधी तूफ़ान भी हमें अपने लक्ष्य से – अपने आदर्शों से – अपने कर्तव्यों से डिगा नहीं सकते | करुणा-विश्वास-क्षमाशीलता की उदात्त भावनाएँ माँ से ही हमें मिली हैं | स्नेह, विश्वास, साहस और क्षमाशीलता  की प्रतिमूर्ति संसार की सभी माताओं को श्रद्धापूर्वक नमन के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अपने साथ साथ आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ…

Happy Mother's Day

 

 

मातृ दिवस – मदर्स डे

कल “मदर्स डे” है – यानी कि “मात्तृ दिवस” – हर माँ को सम्मान और आदर देने के लिये हर वर्ष एक वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मातृदिवस को मनाया जाता है । यों भारत में तो मातृ शक्ति के सम्मान की महान परम्परा आरम्भ से ही रही है | उत्तरी अमेरिका में माताओं को सम्मान देने के लिये अन्ना जारविस ने इस दिवस का आयोजन आरम्भ किया था | यद्यपि वो अविवाहित महिला थी और उनकी अपनी कोई सन्तान भी नहीं थी | लेकिन उनकी माँ ने उन्हें जितना प्यार दिया और जिस प्रकार उनका पालन पोषण किया उस सबसे वे इतनी अधिक प्रभावित और अभिभूत कि अपनी माँ के स्वर्गवास के बाद संसार की समस्त माँओं को सम्मान देने के लिए उनके सच्चे और निस्वार्थ प्यार के प्रतीक के रूप में उन्होंने एक दिन माँ को समर्पित कर दिया, जिसने बाद में इतने बड़े पर्व का रूप ले लिया | अब पूरे विश्व के विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों पर हर वर्ष मातृ दिवस मनाया जाता है | भारत में, इसे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाते हैं |

माँ का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता | केवल एक दिन कोई पर्व मनाकर हम अपने कर्तव्यों की इतिश्री नहीं कर सकते | लेकिन यदि एक दिन सारा संसार मिलकर माँ के प्यार, देखभाल, कड़ी मेहनत और प्रेरणादायक विचारों का स्मरण करे और इस तथ्य को समझने का प्रयास करे कि हमारे जीवन में वो एक महान इंसान है जिसके बिना हम एक सरल जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, जो हमारे जीवन को अपने प्यार के साथ बहुत आसान बना देती है – तो ऐसे पर्व मनाना वास्तव में एक सार्थक प्रयास है | माँ एक ऐसी देवी होती है जो सन्तान को केवल देना ही जानती है, प्रतिदान की कभी इच्छा नहीं रखती | एक पथप्रदर्शक शक्ति के रूप में सदा हमें आगे बढ़ने में और किसी भी समस्या से साहस के साथ उबरने में हमारी सहायता करती है | इसलिए आज के इस भाग दौड़ के युग में जहाँ पूरा परिवार एक साथ खाने की मेज़ पर भी हर दिन सम्भवतः नहीं मिलता होगा, सन्तान और माता पिता के पारस्परिक सम्बन्धों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में इस प्रकार के पर्वों का आयोजन किया जाना वास्तव में बड़ा सुखद और सार्थक प्रयास है |

तो, मेरी अपनी माँ के साथ साथ संसार की हर माँ को समर्पित हैं कुछ पंक्तियाँ… मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ…

बेहद खुश थी मैं उस दिन / जब बताया गया था मुझे

बनने वाली हूँ मैं भी एक माँ…

जब पहली बार अहसास हुआ माँ बनने का

प्रतीक्षा कर रही थी बड़ी उत्सुकता से / उस सुखद क्षण की…

और तब अहसास हुआ / तुम भी रही होगी इतनी ही उत्सुक

जब प्रथम बार पता लगा होगा / तुम बनने वाली हो माँ…

कानों में पड़ा बिटिया का प्रथम रुदन

सीने से लगाया बिटिया को अपनी

भीग उठा मन स्नेह और करुणा के अमृत जल से

मानों घाम से जलती देह पर / पड़ गई हो वर्षा की प्रथम बूँद…

तुम्हें भी अहसास हुआ होगा ऐसी ही शान्ति का

जब सुना होगा मेरा प्रथम रुदन / या भरा होगा अंक में मुझे

तभी तो मिलती थी शान्ति मुझे / जब ढँक लेती थीं तुम आँचल से अपने…

बिटिया को देख नैनों से प्रवाहित हो चला था आनन्द का जल

और तब मैंने जाना / क्यों आ जाती थी चमक तुम्हारी आँखों में / मेरी हर बात से…

वात्सल्य से भरा था तुम्हारा अन्तर / भोली थीं तुम / मात्र स्नेह में पगी

पर साथ ही भरी थी व्यावहारिकता भी कूट कूट कर तुममें…

तभी तो खड़ी रहीं अदम्य साहस के साथ / हर परिस्थिति में…

और यही सब सिखाया मुझे भी / कभी स्नेह से / तो कभी क्रोध से…

और क्रोध में भी तुम्हारे / छलकता था करुणा का अथाह समुद्र

मौन में भी सुनाई पड़ता था / तुम्हारे हृदय का वह वात्सल्य गान…

उँगली पकड़ कर चलना सिखाया तुम्हीं ने

घुटनों पर रेंगते रेंगते / कब खड़ी हो गई अपने पाँवों पर

पता ही नहीं लगने दिया तुमने…

नहीं पता कितनी कक्षाएँ पास की थीं तुमने

पर बोलना और पढ़ना लिखना / सिखाया तुम्हीं ने

तुम ही तो हो मेरी सबसे बड़ी शिक्षक / ज्ञान और व्यवहार / दोनों क्षेत्रों में…

गाना तुम्हें नहीं आता था / बाद में पता चला था

पर रातों को मीठी लोरी गाकर / गहन निद्रा में ले जाती तुम्हीं थीं

स्नेह निर्झर बरसाती हुई / सहलाती हुई मेरे सपनों को…

रातों को नींद में / हटा देती जब मैं रजाई अपने ऊपर से

दिन भर थकी संसार के कर्तव्यों से / फिर भी जागकर वापस मुझे ढंकती तुम्हीं थीं…

कितनी थीं दुबली पतली तुम

फिर भी मेरे गिर पड़ने पर / संभालती तुम्हीं थीं…

मैंने देखी हैं / तुम्हारे अन्तर की वेदना से भीगी तुम्हारी आँखें

पर मुझे सदा हँसना सिखाती तुम्हीं थीं…

तुम रहीं सदा स्नेह से पूर्ण / भय और आशंकाओं से रहित

फिर भी मेरे लिए सदा ईश्वर से करती रहतीं प्रार्थना / झोली पसार

न जाने कितने रखतीं व्रत उपवास / आज भी जो हैं मेरे साथ…

मैंने कुछ भी किया / नहीं किया / सफल रही / या असफल

तुम्हारे लिए मैं ही थी / संसार की सबसे अच्छी बच्ची…

क्या सही है क्या ग़लत / तुमने ही बताया इनके मध्य का अन्तर

व्यस्त होते हुए भी / समाज से मिलवाया तुम्हीं ने…

तुमसे ही तो था मेरा अस्तित्व – मेरा सर्वस्व…

तुम्हारे ही अंक से लगकर / ममता की छाँव में / स्नेह के जल से सिंच कर

विकसित हुई थीं मेरी पंखुड़ियाँ…

तुम्हारे ही आँचल की छाया में / पाया था संसार का सारा वैभव मैंने…

आज भी दिल चाहता है / काश तुम्हारी गोदी में सर रखकर सो पाती

गाती तुम लोरी / राहत मिलती थके हुए दिल को मेरे

नहीं है कोई ख़ुशी बढ़कर तुम्हारे आँचल की छाया से माँ

जानती हूँ / तुम्हारे आशीष सदा सदा हैं साथ मेरे

दिखाती हो आज भी मार्ग मुझे आगे बढ़ने का…

लुटाती हो आज भी नेह का रस / मिलता है जिससे साहस / आगे बढ़ने का…

क्योंकि तुम रहो / न रहो / तुम समाई हो मेरे भीतर ही…

क्योंकि तुम्हारा प्रतिरूप ही तो हूँ मैं माँ…

1

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ

सारी की सारी प्रकृति ही नारीरूपा है – अपने भीतर अनेकों रहस्य समेटे – शक्ति के अनेकों स्रोत समेटे – जिनसे मानवमात्र प्रेरणा प्राप्त करता है… और जब सारी प्रकृति ही शक्तिरूपा है तो भला नारी किस प्रकार दुर्बल या अबला हो सकती है ?

आज की नारी शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक और आर्थिक हर स्तर पर पूर्ण रूप से सशक्त और स्वावलम्बी है और इस सबके लिए उसे न तो पुरुष पर निर्भर रहने की आवश्यकता है न ही वह किसी रूप में पुरुष से कमतर है |

पुरुष – पिता के रूप में नारी का अभिभावक भी है और गुरु भी, भाई के रूप में उसका मित्र भी है और पति के रूप में उसका सहयोगी भी – लेकिन किसी भी रूप में नारी को अपने अधीन मानना पुरुष के अहंकार का द्योतक है | हम अपने बच्चों को बचपन से ही नारी का सम्मान करना सिखाएँ चाहे सम्बन्ध कोई भी हो… पुरुष को शक्ति की सामर्थ्य और स्वतन्त्रता का सम्मान करना चाहिए…

देखा जाए तो नारी सेवा और त्याग का जीता जागता उदाहरण है, इसलिए उसे अपने सम्मान और अधिकारों की किसी से भीख माँगने की आवश्यकता नहीं…

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ – इस आशा और विश्वास के साथ कि हम अपने महत्त्व और प्रतिभाओं को समझकर परिवार, समाज और देश के हित में उनका सदुपयोग करेंगी…

इसी कामना के साथ सभी को आज का शुभ प्रभात…

महिला दिवस

 

मिलकर मनाएँ महिला दिवस….

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित रहा ये सप्ताह, जिसका कल यानी आठ मार्च को समापन है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में… सप्ताह भर विश्व भर में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का, गोष्ठियों का, रैलियों का, कार्यशालाओं आदि का आयोजन होता रहा… तो इसी महिला दिवस के उपलक्ष्य में समस्त नारी शक्ति को शुभकामनाओं सहित समर्पित हैं मेरी ये नीचे की कुछ पंक्तियाँ… क्योंकि मैं समझती हूँ नारी आज “नीर भरी दुःख की बदली” नहीं है, बल्कि “यौवन और जीवन का जीता जागता स्वरूप” है… ज़रा सी हवा मिल जाए तो “आँधी” बन जाने में भी उसे कुछ देर नहीं लगती… बही चली जाती है मस्त धारा के प्रवाह की भाँति अपनी ही धुन में मस्त हो… नभ में ऊँची उड़ान भरते पंछी के समान उन्मुक्त हो कितनी भी ऊंचाइयों का स्पर्श कर सकती है… एक ओर मलय पवन के समान अपनी ममता की सुगन्ध से कण कण को सरसाने की सामर्थ्य रखती है तो दूसरी ओर रखती है सामर्थ्य बड़ी से बड़ी चट्टानों को भी अपनी छाती से टकराकर तोड़ डालने की… तो आइये मिलकर मनाएँ महिला दिवस इस संकल्प के साथ कि ईश्वर की स्नेहभरी – ममताभरी – ऊर्जावान – दृढ़संकल्प संरचना – संसार की इस आधी आबादी में से कोई भी दबी कुचली – निरक्षर – अर्थहीन – अस्वस्थ – अबला कहलाने को विवश न रहने पाए…

आज बन गई हूँ मैं आँधी इन तूफ़ानों से टकराकर |

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

मैंने जब मुस्काना छोड़ा, चन्दा रात रात भर रोया

मन में हूक उठी, कोयल ने दर्द भरा तब गान सुनाया |

अनगिन पुष्प हँस उठे मेरे मन के शूलों से छिदवाकर

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

मुझे मिटाने और बुझाने के प्रयास कितने कर डाले

किन्तु मेरे जलने से ही तो होते हैं जग में उजियाले |

मेरी हर एक चिता बिखर गई मुझसे बार बार परसा कर

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

मेरा जीवन एक हवा के झोंके जैसा भटक रहा था

नहीं कहीं विश्राम, नहीं कोई नीड़ मुझे तब सूझ रहा था |

तभी धरा आकाश सिमट गए मुझे स्वयं में ही दर्शा कर

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

मैं ही यौवन, मैं ही जीवन, मैं ही मिलन और बिछुरन हूँ

मैं ही हूँ श्रृंगार, अरे मैं ही प्रियतम का गीत मधुर हूँ |

कितने साज़ों को झनकारा मेरे हाथों ने सहलाकर

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

1