Category Archives: Mother’s Day

मदर्स डे

कल मातृ दिवस यानी “मदर्स डे” है | इसलिए आज का हमारा ब्लॉग समर्पित है मातृ शक्ति  | यों भारत जैसे परम्पराओं का निर्वाह करने वाले देश में ऐसे बहुत सारे पर्व आते हैं जो केवल और केवल मातृ शक्ति को ही समर्पित होते हैं, जिनमें सर्वप्रथम तो जितने भी देवता हैं उन सबकी पूजा उनकी देवियों के साथ ही होती है – जो प्रतीक है इस बात का कि मातृ शक्ति जब तक साथ न हो तब तक कुछ भी पूर्ण नहीं | इसके अतिरिक्त वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्र सबसे अधिक प्रमुख हैं | माँ भगवती की पूजा उपासना वास्तव में मात्तृ शक्ति का ही सम्मान है, साथ ही इस बात का संकेत भी है कि परिवर-समाज-देश की हर नारी को माँ भगवती के तीनों रूपों – सरस्वती-लक्ष्मी-दुर्गा जैसी ही बुद्धिमती, आर्थिक रूप से स्वावलम्बी तथा सशक्त होना आवश्यक है | इस प्रकार माताओं का सम्मान तो इस देश के कण कण में घुला मिला है | लेकिन फिर भी, इस तरह के “मदर्स डे” आदि के आयोजनों द्वारा वैश्विक स्तर पर एक दिन केवल माँ के लिए समर्पित करके माँ के उपकारों का स्मरण वास्तव में एक आनन्द और प्रेरणादायक प्रयास है, इसलिए स्वागत है “मदर्स डे” का, सभी माताओं को हृदय से नमन करते हुए मेरी अपनी माँ के साथ संसार की सभी माताओं को समर्पित हैं ये पंक्तियाँ… क्योंकि हम मातृशक्ति का सम्मान करेंगे तो समस्त ब्रह्माण्ड –  समस्त ग्रह नक्षत्र हमारे अनुकूल रहेंगे, ऐसी मेरी मान्यता है… पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें…

 

http://www.astrologerdrpurnimasharma.com/2018/05/12/mothers-day/