Category Archives: यात्रा संस्मरण

लाल छतरी वाली लड़की – डॉ दिनेश शर्मा

डॉ दिनेश शर्मा के यात्रा वृत्तान्त की एक और कड़ी… बहुत सुन्दर और मार्मिक…

लाल छतरी वाली लड़की : दिनेश डाक्टर

सबसे पहले मैंने उसे शाम के समय सड़क के किनारे बने मंदिर की सीढ़ियों के पास देखा था | हाथ में फूल, अगरबत्ती लिए वह अपने आराध्य की प्रतिमा के सामने आंख बन्द किये बड़े श्रद्धा भाव से चुपचाप कुछ फुसफुसा रही थी | मैं लंबी वाक से होटल की तरफ लौट रहा था | थोड़ा थक गया था | मंदिर के पास बने गोल फव्वारे के पास पत्थर की बैंच पर बैठ कर समुद्र के पार डूबते सूर्य को देखने लगा | तभी वो आयी और बिना इधर इधर देखे अपनी पूजा में तल्लीन हो गयी | लाल रंग की एक छोटी सी छतरी उसके जुड़े हुए बांये हाथ में झूल रही थी | मैं वहीं बैठ कर कनखियों से उसको प्रतिमा पर माल्यार्पण करते, केलों का गुच्छा अर्पित करते , अगर बत्ती जला कर एक मिट्टी के गुलदान में खोंसते देखता रहा | वो छरहरे जिस्म, लंबे सीधे रेशमी बालों और गोरे रंग वाली एक आकर्षक लड़की थी | उसकी उम्र का अंदाज़ा लगाना आसान नही था | वो पच्चीस से पैंतीस के बीच कहीं भी हो सकती थी | लहरों के पार दूर क्षितिज पर डूबते गहरे लाल रंग के सूरज के सौंदर्य ने मेरा ध्यान पूरी तरह खींच लिया था | वापस पलट कर मंदिर की तरफ देखा तो वो वहां नहीं थी | उसके चढ़ाए फूल और फल वहीं थे, अगर बत्तियां धुआं छोड़ते धीरे धीरे जल रही थी |

अगले रोज़ रात आठ बजे शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित एक प्रसिद्ध रेस्तरां में खाना खाने पैदल ही निकल पड़ा | रास्ता समुद्र के किनारे किनारे उस इलाके से होकर गुज़रता था जहां हर उम्र की लड़कियां ग्राहकों की प्रतीक्षा में लाइन से खड़ी रहती थी | हालांकि अंधेरा घिर आया था पर सड़क के पार बनी दुकानों की तेज़ रोशनी लड़कियों के पाउडर, लिपिस्टिक और मेकअप पुते चेहरों को साफ साफ दिखा रही थी | शराब के नशे में झूमते लोग रुक रुक कर मोलभाव कर रहे थे | सब कुछ देखता समझता चला जा रहा था कि दो पेड़ों के झुरमुट तले एक हाथ पर लटकी छोटी सी लाल छतरी नज़र आयी | ये वो ही थी | कल वाली लड़की | तो क्या ये भी ? परम्परागत आस्थाओं से कंडीशन्ड माइंड को एक झटका सा लगा | वो किसी ग्राहक से सौदेबाज़ी कर रही थी | कनखियों से देखता आगे बढ़ गया |

खाना खाकर वापस लौटा तो वो वहां नहीं थी | होटल पहुंचकर देर रात अजीब अजीब से खयाल आते रहे कि ये क्या मांगती होगी अपनी पूजा में | खूब धंधा हो – पैसे वाले बहुत सारे ग्राहक मिलें |

एक बरस बाद काम के सिलसिले में फिर उसी शहर लौटना हुआ | शाम को अपने पसंदीदा रेस्तरां में होटल से पैदल ही उसी रास्ते से निकलाl उन्हीं दो पेड़ो के झुरमुट के पास वही छोटी सी लाल छतरी हाथ में पकड़े चुस्त पैंट में खड़ी थी | इस बार अकेली थी | हमारी नज़रें टकराई | उसने मुस्कराकर हैलो कहा | मैंने भी मुस्कराकर हल्की सी गर्दन हिलाई और आगे बढ़ गया | वापसी में फिर उसी रास्ते से लौटना था | वो अब भी वहीं खड़ी थी | उसने फिर उम्मीद भरी नज़रों से मुझे ताड़ा और फिर मुस्करा कर हैलो कहा | इस बार मैं रुक गया | टूटी फूटी अंग्रेजी में बात शुरू हुई | मैंने पूछा कि क्या हुआ कोई ग्राहक नहीं मिला | उसने बताया धंधा बड़ा मंदा है | पता नहीं क्यों टूरिस्ट बहुत कम आ रहे हैं – आज एक भी ग्राहक नहीं मिला | मैंने पूछा आज मंदिर में अगरबत्ती जला कर फूल और केले चढ़ाकर मन्नत नहीं मांगी | इस बार वो थोड़ा चौंक कर बोली – क्या तुम मेरा पीछा करते हो | मैंने हंस कर बताया कि एक साल पहले मैं उसे समुद्र किनारे वाले मंदिर में अत्यंत श्रद्धा और तन्मयता से पूजा करते देख बड़ा प्रभावित हुआ था |

वहीं पास ही पत्थर की बैंच पर बैठ कर बात होने लगी | उसने पूछा कि मैं कहाँ ठहरा हूँ | मेरा होटल पास ही था |

‘तो मुझे ले चलो – जो मर्जी आये दे देना | आज सुबह से ऐसे ही खड़ी हूँ -एक भी ग्राहक नहीं पटा |’

‘मेरी पत्नी होटल में मेरा इंतज़ार कर रही है’ मैं झूठ बोलकर उठ खड़ा हुआ और चल पड़ा |

दो बरस बाद फिर काम के सिलसिले में उसी शहर में जाना हुआ | अपने पुराने होटल ही में रुका | अगली सुबह जब नाश्ता करने के लिए लिफ्ट से बाहर निकला तो देखा तो बांये हाथ पर छतरी लटकाए वो लाबी में किसी से बात कर रही थी | फिर वो रेस्टोरेंट की तरफ गयी और कुछ बात करके होटल से बाहर निकलने को बढ़ी | वो मुझे पहचान नहीं पायी | मैं उसकी तरफ बढ़ा तो रुक गयी |

‘आज समुद्र किनारे वाले मंदिर में केले फूल चढ़ाकर अगरबत्तियां जलाई ?’ मैंने मुस्कराते हुए पूछा तो फौरन पहचान कर हँसने लगी |

‘तुम यहीं ठहरे हो’

‘हाँ ! कल ही आया हूँ | और तुम यहाँ कैसे ?’

‘रात भर एक ग्राहक के साथ थी | अभी नीचे उतरी हूँ | भूख लगी थी तो सोचा यहीं नाश्ता कर लूँ | नाश्ते का बुफे तो बहुत बढ़िया है पर मेरे लिए बहुत महंगा है | मेरे एक शार्ट टाइम कस्टमर की पेमेंट जितना’ उसने कुछ निराश से स्वर में कहा |

मैं क्योंकि अपने क्लाइंट के सौजन्य से बिजनेस सूट में अकेला ही ठहरा हुआ था तो मेरे पैकेज में दो आदमियों का मुफ्त ब्रेकफास्ट शामिल था |

‘चलो तुम्हें ब्रेकफास्ट कराता हूँ| मेरे पैसे नहीं लगेंगे |’

‘सच तुम्हें फ्री मिलेगा – मेरे लिए भी’ कहती हुई वो मेरे साथ हो ली |

लगा कि बहुत भूखी थी | चार बड़े साइज़ की प्लेट भर कर सब कुछ खा गयी | उसकी कद काठी और कमर से लगा हुआ पेट देख कर मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि वो इतना खा लेगी | चुपचाप खाते हुए बीच बीच में मुस्कराते हुए मेरी तरफ देखती रही |

‘तुमने बहुत कम खाया | और तुम इतनी सिगरेटें क्यों पीते हो’ उसने गर्म काफी का लंबा सिप लेते हुए सवाल किया |

मैं मेज पर बांयी तरफ करीने से रक्खी उसकी छोटी सी लाल छतरी को देख रहा था जो काफी पुरानी पड़ कर मटमैली हो गयी थी और कई सारे छेद भी उसमें हो चुके थे |

‘तुम हमेशा ये छतरी अपने साथ क्यों रखती हो ? न तो इस शहर में ज्यादा बारिश ही होती है और न ही धूप भी इतनी तेज़ निकलती है’ उसके सवाल को अनसुना करते हुए मैंने पूछा |

काफी पीते पीते उसने कप नीचे रख दिया और छतरी उठा कर दिल से लगा ली | ‘मेरी मां की निशानी है | वो कहती थी कि जब तक ये छतरी मेरे पास रहेगी और समुद्र के किनारे वाले मंदिर के देवता का आशीर्वाद रहेगा मुझे कभी भी ग्राहकों की कमी नहीं रहेगी | जितने दिन मां धंधे में रही ये छतरी ही उसकी निशानी थी | हालांकि वो अब धंधे में नहीं है पर ये बात अब भी सही है | लड़कियां पूरे पूरे दिन खड़ी रहती है तब उन्हें मुश्किल से एक या दो ग्राहक मिलते है | और मेरा तो मंदे भी धंधा अच्छा चलता है | हमेशा ग्राहक मिलते ही रहते है | साल में शायद एक या हद से हद दो दिन ही कभी परेशानी के होते हों’ उसने जैसे खुद से ही कहा |

“और तुम्हारा परिवार, पति बच्चे वगैरह” मैंने कहानी में दिलचस्पी लेते हुए पूछा |

” पति ! बच्चे !!’ कह कर वो हंसने लगी | उसकी खूबसूरत आंखें, दंतपंक्तियाँ और भरे हुए ओठ और भी खूबसूरत लगने लगे|

“आप भी समझ नहीं पाए | दरअसल कोई भी नहीं समझ पाता | मैं लेडी ब्वाय हूँ | मतलब आधी लड़की और आधा लड़का | तुमने कभी ट्राई नही किया ? ”

जैसे ही उसने देखा कि मेरी हैरान निगाहें उसकी छाती के खूबसूरत भरे भरे उभारों की तरफ हैं तो वो हंस कर बोली या बोला “ये सिलिकॉन हैं – सर्जरी से करवाये हैं- काफी पैसे लगे थे दस बरस पहले”

तभी मेरा सेल फोन बजने लगा | क्लाइंट का फोन था | वो होटल के बाहर कार में इंतज़ार कर रहा था | “तुम्हें तसल्ली से जितना खाना है खाओ – मुझे तुरन्त जाना है” कह कर घबराया सा बाहर निकल आया | पलट कर देखा तो अत्यंत कृतज्ञ और विनम्र भाव से वो मुझे हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहा/रही थी |

https://shabd.in/travel/112345/lal-chhatr-wali-ladki-dinesh-doctor

 

चलो थोड़ा घूमने चलें – २ – डॉ दिनेश शर्मा

डॉ दिनेश शर्मा का यात्रा वृत्तान्त कल से आगे…

चलो थोड़ा घूमने चलें – 2 कल से आगे – दिनेश डॉक्टर

मानहाइम आकर चला गया । कुछ लोग उतरे कुछ चढ़े । आजकल बिना किसी अपवाद के हर देश शहर में सब लोग अपने मोबाइल में ही मस्त रहते हैं । ट्रेन पर समस्त उद्घोषणा तीन भाषाओं में बारी बारी से होती है । पहले फ्रेंच फिर जर्मन और सबसे अंत में अंग्रेजी में । ट्रेन मिनट मिनट के हिसाब से एकदम सटीक समय पर चल रही है। रास्ते में सारे स्टेशन चमकते साफ सुथरे और एकदम व्यवस्थित हैं । गंदगी कूड़े का तो कहीं नाम निशान भी नहीं । न ट्रेन के अंदर न ही बाहर । अब ट्रेन की बांयी तरफ चोंडे पाट वाली एक नदी भी साथ साथ है । शायद राइन नदी है। रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ भी न कोई कूड़ा है और न ही प्लास्टिक की पन्नियां जैसे कि हमारे देश में आम नज़ारा है ।

ट्रेन अब जर्मनी में है । जहां एक तरफ फ्रांस में हर छोटी बड़ी चीज में, चाहे स्टेशन हो या गाड़ियाँ, रेस्टोरेंट हो या फल सब्ज़ी की दुकानें, उत्कृष्ट कलात्मक अभिरुचि झलकती है, वहीं जर्मनी में हर जगह एक उत्कृष्ट डिसिप्लिन्ड व्यवस्था दिखाई पड़ती है । सड़कें हो या स्टेशन, घर मुहल्ले हों या बाजार, घास के मैदान हो या खेत हर जगह व्यवस्थित जर्मन मस्तिष्क की परिकल्पना आपको प्रभावित करेगी ही करेगी ।

रास्ते में अभी भी कुछेक जगह द्वितीय विश्वयुद्ध के अवशेष स्टेशन्स के आस पास की इमारतों में दिख ही जाते हैं इतने बरसों बाद भी ।

स्मार्ट फोन के एडिक्शन को भले ही कितना भी कोस लो, इसके फायदे तो बहुत हैं । अब देखो न ये सारा किस्सा मैंने अपने स्मार्ट फोन पर ही लिखा । अगर फोन नहीं होता तो इतनी स्पीड पर चलती ट्रेन में हाथ कांपता और लिखना संभव ही न हो पाता । जय हो टेक्नोलॉजी की ।

अभी फ्रेंकफर्ट मुख्य स्टेशन से ट्रेन बदली है वीसबादन मुख्य स्टेशन के लिए । संस्कृत के शब्द वाहन से जर्मन का शब्द बाहन होफ बना है जिसके अर्थ है वाहनों के रुकने का स्टेशन यानी स्थान । इसी प्रकार संस्कृत के शब्द आगार से फ्रेंच शब्द गार यानी के वाहनों के रुकने का स्थान बना है । यथा गार डी लियों यानी के लियों का स्टेशन । गार डी ईस्ट यानी के पूर्व का स्टेशन । अभी मेरा गंतव्य है वीसबादन हबत बाहन होफ यानी के वीसबादन शहर का मुख्य वाहन स्टेशन । अभी कुछ ही महीने पहले मेरे भतीजे डॉ विकास शर्मा जी, जिन्हें सब स्नेह से रिंकू कहते है और जो अत्यंत लब्ध प्रतिष्ठित मनोरोग चिकित्सक और वैज्ञानिक है, बंगलोर से सपरिवार जर्मनी के इस शहर में आकर बसे है किसी महत्वपूर्ण संस्थान में ऊंचे पद पर । बहुत समय से उनसे और उनके परिवार से मिलने का बड़ा मन था । यूरोप किसी काम से आया था – वक़्त मिलते ही निकल पड़ा उनके साथ वीकेंड मनाने ।

जिस जर्मन डिसिप्लिन और उत्कृष्ट व्यवस्था का मैं कायल हूँ उसका सबसे कमाल का नज़ारा जर्मनी के स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर होता है । हर अनुदेश, डायरेक्शन इतना स्पष्ट है कि दूसरे देश से आये किसी व्यक्ति को भले ही जर्मन भाषा न भी आती हो, ट्रेन बदलने में, गंतव्य तक पहुंचने में कोई भी परेशानी हो ही नहीं सकती । मेरे ट्रेन बदलने का अंतराल मात्र दस मिनट का था । भारत में होता तो संभव ही नहीं था कि दूसरी ट्रेन मिल जाती क्योंकि ट्रेन के बीस पचीस मिनट से लेकर सात आठ घंटे लेट पहुंचना आम बात है । पर पेरिस से पहुंचने वाली ट्रेन ठीक टाइम पर फ्रेंकफर्ट पहुंची । तुरंत प्लेटफॉर्म चेंज किया तो जो ट्रेन पकडनी थी उससे भी सात मिनट पहले जो ट्रेन वीसबादन के लिए छूटती थी, वो ही मिल गयी ।

https://shabd.in/post/111661/-2-2901562

 

आओ थोड़ा घूमने चलें – डॉ दिनेश शर्मा

डॉ दिनेश शर्मा के यात्रा वृत्तान्त की एक झलक… बातों ही बातों में एक युग का पूरा एक सफ़र तय करा दिया… बहुत सुन्दर…

चलो थोड़ा घूमने चलें -दिनेश डॉक्टर

उन्नीस बरस पहले अक्टूबर 1998 में यही वक्त रहा होगा जब उस दिन फिलिप मुझे पेरिस में गार द ईस्ट स्टेशन पर सुबह सुबह छोड़ने आया था । तब भी मैं पेरिस से फ्रेंकफर्ट जाने वाली ट्रेन पकड़ रहा था । एक दूसरे से बतियाते हम बातों में इतने मशगूल हो गए कि ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे लॉक हो गए और ट्रेन चलने लगी । फिलिप एकदम घबरा गया क्योंकि अगला स्टेशन दो घंटे बाद जर्मनी के बॉर्डर स्ट्रासबर्ग में था और फिलिप के पास न पासपोर्ट था और न ही कोई आई डी प्रूफ । तब तक यूरोपीय यूनियन और शेनजेन देशो के बीच कोई करार भी नही था जैसा आज है । मैं भी एकदम घबरा गया । ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी थी । मैं बदहवासी में दरवाजा खोलने वाला बटन बार बार पुश कर रहा था कि पता नही कैसे दरवाजा खुल गया और फिलिप गाड़ी से नीचे कूद गया । बैलेंस बिगड़ कर गिरते गिरते बचा पर सँभल गया । दरवाजा फिर अपने आप बन्द होकर लॉक हो गया । जैसे ही ट्रेन चली मुझे वो सारी घटना वैसी की वैसी याद हो आयी ।

तब यही सफर छह घंटे में पूरा होता था लेकिन आज चार घंटे में ही उससे बहुत ज्यादा आरामदायक ट्रेन में साढ़े पांच सौ किलोमीटर का रास्ता बड़ी आसानी से कट जाता है । मुझे ट्रेन की यात्रा बहुत पसंद है । खास तौर पर यूरोप में तो ट्रेन में सफर करना खासा रूमानी अनुभव है । हरे भरे खेत खलिहान, आंखों को सुहाने वाली मीलों तक फैली हरी घास, खूबसूरत नदियां और पहाड़, तरतीब से बसे पुराने गांव और छोटे छोटे कस्बों के आकर्षक गिरजाघर देखते देखते मन ही नही भरता । ट्रेन तेज रफ्तार से भागी चली जा रही है । सुबह सात बजे चली थी । स्ट्रासबर्ग बस आने ही वाला है । अभी ट्रेन की पेंट्री कार से चाय लेकर आया हूँ और धीरे धीरे ठेठ हिंदुस्तानी अंदाज में सुड़क रहा हूँ । सामने की सीटों पर दो कम उम्र की खूबसूरत लड़कियां अपने अपने स्मार्ट फोन्स में खोई हुई हैं । एक ने कान में ईयर प्लग्स लगा रक्खे हैं शायद कोई फिल्म देखने में मशगूल है । दूसरी शायद कोई वीडियो गेम खेल रही है।

अभी अभी ट्रेन एक लंबी टनल से गुजरी तो मेरे कान थोड़ी देर को बंद हो गए । तेज़ रफ़्तार से ट्रेन जैसे ही किसी सुरंग से गुजरती है तो पता नही कान क्यों बन्द हो जाते हैं । पहले ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रीगण एक दूसरे से बात कर लेते थे । परस्पर एक दूसरे के शहर समाज और परिवार की सूचनाओ को बांट कर रास्ता भी कट जाता था और ज्ञान वर्धन भी हो जाता था । सहयात्रियों के बीच कभी कभी तो बड़ी प्रगाढ़ मित्रता भी हो जाया करती थी और यात्रा के बाद कई बार तो खतो ख़ितावत का सिलसिला भी शुरू हो जाया करता था । वार्तालाप की शुरुआत अक्सर ऐसे होती थी “और भाई साहब कहाँ तक जा रहे हो ? अच्छा सहारनपुर जा रहे हो ! अरे वहां तो मेरी बुआ की लड़की ब्याही है । आप कौन से मोहल्ले में रहते हो जी वहां ?” और जनाब बातचीत शुरू । फिर कुछ राजनीति का तड़का तो कुछ बदलते ज़माने का ज़िक्र । कुछ लड़के लड़कियों के बेशर्म फैशन के चर्चे तो कुछ बढ़ती महंगाई और ‘हमारे जमाने में घी रुपये का सेर था’ की ठंडी सांस के साथ पुरानी यादें ताज़ा करने की दिलचस्पी । और बात बात में रास्ता खत्म । “अच्छा जी भाई साहब हमारा स्टेशन तो आ गया । कभी सहारनपुर आना हो तो मिलना ज़रूर जी । अब ये मानना कि आपका अपना घर है यहाँ ” ! और फिर ऐसे ही किसी दूसरे तीसरे यात्री से चर्चा परिचय ।

और अगर ट्रेन लंबी दूरी की हो यानी कि बम्बई, लखनऊ या कलकत्ते जाने वाली तो फिर तो कहने ही क्या । इधर खाने का पैकेट खुला तो उधर देसी घी की पूरियों और अचार की सौंधी सौंधी महक पूरे कंपार्टमेंट में तैरती हुए हर नथूने में घुस कर मुंह में लार पैदा कर ही देती थी । “आओ भाई साहब आ जाओ आप भी खाओ, फिकर ना करो खाना बहुत है हमारे पास, अजी या तो भगवान की नेमत है जी” से चर्चा शुरू होकर कैसे कैसे रिश्ते बन जाते थे । लोग बीच बीच में सिगरेटें भी सुलगाते थे और कुल्हड़ों में चाय भी सुड़कते थे । किसी स्टेशन का समोसा मशहूर था तो किसी संडीले का लड्डू । कहीं गोधरा की चाय के इंतज़ार में यात्री हुलकते थे तो किसी स्टेशन पर झाल वाले सरसों के तेल की झाल मुड़ी नाक और आंखों में पानी टपकाती थी । कहीं मूंगफली के साथ हरी मिर्च और नमक की पुड़िया मिलती थी तो कहीं हरे हरे पत्तों पर पकोड़ियां या पूरियां ।

पिछली बार जब मैंने अपने ही देश में ट्रेन यात्रा की तो नज़ारा एकदम अलग था । हालांकि ट्रेन तथाकथित सभ्रांत शताब्दी एक्सप्रेस थी तो भी ज्यादातर यात्री ऊंची ऊंची आवाज में बड़े भद्दे तरीके से मोबाइल फोन पर बेवजह फालतू की बातें कर रहे थे । मुझे लगा कि बाते कम हो रही थी दूसरे सहयात्रियों को जताया ज्यादा रहा था कि हम बहुत ऊंचे पद पर हैं या बहुत पैसे वाले हैं । पूरिया पराठे और अचार की खुशबू गायब थी । लोग बर्गर कटलेट सेन्डविच और चिप्स खा रहे थे और पेप्सी पी रहे थे । ज्यादातर यात्री सहयात्रियों को पूरी तरह नज़रअंदाज कर खुद ही में खोए हुए थे । एकाध यात्री अखबार भी पढ़ रहा था । परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का भी यही हाल था । परिवार के सब सदस्य छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक अपने अपने फ़ोनों में ही घुसे हुए थे । आपस में बात थी तो सिर्फ इतनी, अरे तूने ये खा लिया, पापा मैं आपकी पेप्सी पीलूँ, अरे चिप्स का नया पैकेट खोल लो, घर में कोई फोन नही उठा रहा, वगैरा वगैरा ।

इसी बीच दो स्टेशन आकर निकल चुके हैं । मेरे सामने वाली दोनों लड़कियां पिछले वाले स्टेशन कार्ल्सह्यू में उतर गई थी । अब न कोई बगल में है और न ही सामने वाली सीटों पर । फ्रेंकफर्ट का रास्ता अभी एक घंटे का बचा है । ट्रेन की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है । अगला स्टेशन मानहाइम आने ही वाला है।

https://shabd.in/post/111649/-7641058

 

 

चित्रों की अदला बदली

जीवन क्या है

मात्र चित्रों की एक अदला बदली…

किसी अनदेखे चित्रकार द्वारा बनाया गया एक अद्भुत चित्र…

जिसे देकर एक रूप / उकेर दी हैं हाव भाव और मुद्राएँ

और भर दिए हैं विविध रंग / उमंगों और उत्साहों के

सुखों और दुखों के / रागों और विरागों के

कर्तव्य और अकर्तव्य के / प्रेम और घृणा के

अनेकों पूर्ण अपूर्ण इच्छाओं-आकाँक्षाओं-महत्त्वाकांक्षाओं के

किसी अदेखी, लेकिन स्वप्न सी स्पष्ट एक कूची से…

कूची, जो बनी है सम्बन्धों, अधिकारों और कर्तव्यों के मेल से…

और फिर परिवार, समाज, राष्ट्र, काल के फ्रेम में जड़कर

टांग दिया है संसार के रंगमंच पर / बनाकर आकर्षण का केन्द्रबिन्दु…

एक ऐसा चित्र / समय के साथ साथ धुँधले पड़ जाते हैं

जिसके समस्त हाव भाव / सारी मुद्राएँ…

धीरे धीरे फीके पड़ जाते हैं जिसके सारे रंग…

लुप्त हो जाता है सारा आकर्षण उस चित्र का…

और तब / परिवार, समाज, राष्ट्र, काल के फ्रेम से निकाल कर

फेंक दिया जाता है मिलने को धूल में

और जड़ दिया जाता है एक अन्य नवीन चित्र उसी फ्रेम में

उसी अनदेखे चित्रकार द्वारा / जो कहलाता है अनादि और अनन्त

जो फूला नहीं समाता / अपने हर नए चित्र को देखकर

जो हो जाता है मुग्ध / अपनी हर नवीन रचना पर

तभी तो बना देता है उसे आकर्षण का केन्द्रबिन्दु

और टांग देता है संसार के रंगमंच पर…

लेकिन फिर कुछ ही समय पश्चात / छा जाती है उदासीनता उस चित्रकार पर

हो जाता है विरक्त अपनी ही उस अद्भुत कृति से…

तभी तो पुराना पड़ते ही अपने चित्र के

निकाल फेंकता है उसे उस ख़ूबसूरत से फ्रेम से

और जड़ देता है वहाँ बनाकर एक दूसरा नवीन चित्र

जिसमें बनाता है नवीन हाव भाव और मुद्राएँ

और भरता है रंग / जो होते हैं पहले से भी नए और खिले खिले

उमंगों और उत्साहों के / सुखों और दुखों के / रागों और विरागों के

कर्तव्य और अकर्तव्य के / प्रेम और घृणा के

अनेकों पूर्ण अपूर्ण इच्छाओं-आकाँक्षाओं-महत्त्वाकांक्षाओं के

सम्बन्धों, अधिकारों और कर्तव्यों की कूची से…

इस तरह जीवन्त जीवन / होकरके सारहीन / रंगहीन

बार बार मिला दिया जाता है मिट्टी में

अपने ही चित्रकार के हाथों / रचने को एक नवीन रचना…

चलता रहता है यही क्रम / निरन्तर / अनवरत / अविरत

बीतते जाते हैं पल-छिन / दिन-मास / वर्ष-युग-कल्प

चित्रों की इसी अदला बदली में…

क्योंकि होते हुए भी असार / यही है सत्य जीवन का

शाश्वत और चिरन्तन…

DSC00092

रात भर छाए रहे हैं

रात भर छाए रहे हैं, मेघ बौराए रहे हैं

देख बिजली का तड़पना, मेघ इतराए रहे हैं |

बाँध कर बूँदों की पायल, है धरा भी तो मचलती

रस कलश को कर समर्पित, मेघ हर्षाए रहे हैं ||

पहन कर परिधान सतरंगी, धरा भी है ठुमकती

रास धरती का निरख कर, मेघ ललचाए रहे हैं |

तन मुदित, हर मन मुदित, और मस्त सारी चेतना है

थाप देकर धिनक धिन धिन, मेघ लहराए रहे हैं ||

सुर से वर्षा के उमंगती रागिनी मल्हार की है

और पवन की बाँसुरी सुन, मेघ पगलाए रहे हैं |

मस्त नभ निज बाँह भरकर चूमता है इस धरा को

करके जल थल एक देखो, मेघ इठलाए रहे हैं ||

Radiant Cloudy Sky over Sea Water

हृदय पटल पर नाम तुम्हारा

(एक रचना “चेहरों की क़िताब” के स्मृति पटल से)

(A poem from the memory of fecebook)

720107725_40105श्वास श्वास में गीत तुम्हारा, हर धड़कन में नाम तुम्हारा

मलय पवन की हरेक छुअन में मिलता है स्पर्श तुम्हारा ||

तुमसे ही जीवन में गति है, मन में तुमसे ही लय भरती

भावों के ज्योतित दीपक में एक भरा बस नेह तुम्हारा ||

सावन की मधु बरसातों में, पावस की मीठी रातों में

इन्द्रधनुष के सप्तरंग में भरा हुआ अनुराग तुम्हारा ||

सूरज की तपती किरणों ने तुमसे ही ये दाहकता ली

चन्दा की इस शुभ्र ज्योत्स्ना में भी है मधु हास तुम्हारा ||

तुमसे मिलकर रजनीगन्धा शरमाती, निज शीश झुकाती

चम्पा और चमेली में है भरा हुआ आह्लाद तुम्हारा ||

मेरे व्याकुल नयन निरखते तुमही को हर कण हर पल में

क्यों न कहो फिर ह्रदय पटल पर लिख कर रक्खूँ नाम तुम्हारा ||

 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ

सारी की सारी प्रकृति ही नारीरूपा है – अपने भीतर अनेकों रहस्य समेटे – शक्ति के अनेकों स्रोत समेटे – जिनसे मानवमात्र प्रेरणा प्राप्त करता है… और जब सारी प्रकृति ही शक्तिरूपा है तो भला नारी किस प्रकार दुर्बल या अबला हो सकती है ?

आज की नारी शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक और आर्थिक हर स्तर पर पूर्ण रूप से सशक्त और स्वावलम्बी है और इस सबके लिए उसे न तो पुरुष पर निर्भर रहने की आवश्यकता है न ही वह किसी रूप में पुरुष से कमतर है |

पुरुष – पिता के रूप में नारी का अभिभावक भी है और गुरु भी, भाई के रूप में उसका मित्र भी है और पति के रूप में उसका सहयोगी भी – लेकिन किसी भी रूप में नारी को अपने अधीन मानना पुरुष के अहंकार का द्योतक है | हम अपने बच्चों को बचपन से ही नारी का सम्मान करना सिखाएँ चाहे सम्बन्ध कोई भी हो… पुरुष को शक्ति की सामर्थ्य और स्वतन्त्रता का सम्मान करना चाहिए…

देखा जाए तो नारी सेवा और त्याग का जीता जागता उदाहरण है, इसलिए उसे अपने सम्मान और अधिकारों की किसी से भीख माँगने की आवश्यकता नहीं…

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ – इस आशा और विश्वास के साथ कि हम अपने महत्त्व और प्रतिभाओं को समझकर परिवार, समाज और देश के हित में उनका सदुपयोग करेंगी…

इसी कामना के साथ सभी को आज का शुभ प्रभात…

महिला दिवस

 

मिलकर मनाएँ महिला दिवस….

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित रहा ये सप्ताह, जिसका कल यानी आठ मार्च को समापन है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में… सप्ताह भर विश्व भर में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का, गोष्ठियों का, रैलियों का, कार्यशालाओं आदि का आयोजन होता रहा… तो इसी महिला दिवस के उपलक्ष्य में समस्त नारी शक्ति को शुभकामनाओं सहित समर्पित हैं मेरी ये नीचे की कुछ पंक्तियाँ… क्योंकि मैं समझती हूँ नारी आज “नीर भरी दुःख की बदली” नहीं है, बल्कि “यौवन और जीवन का जीता जागता स्वरूप” है… ज़रा सी हवा मिल जाए तो “आँधी” बन जाने में भी उसे कुछ देर नहीं लगती… बही चली जाती है मस्त धारा के प्रवाह की भाँति अपनी ही धुन में मस्त हो… नभ में ऊँची उड़ान भरते पंछी के समान उन्मुक्त हो कितनी भी ऊंचाइयों का स्पर्श कर सकती है… एक ओर मलय पवन के समान अपनी ममता की सुगन्ध से कण कण को सरसाने की सामर्थ्य रखती है तो दूसरी ओर रखती है सामर्थ्य बड़ी से बड़ी चट्टानों को भी अपनी छाती से टकराकर तोड़ डालने की… तो आइये मिलकर मनाएँ महिला दिवस इस संकल्प के साथ कि ईश्वर की स्नेहभरी – ममताभरी – ऊर्जावान – दृढ़संकल्प संरचना – संसार की इस आधी आबादी में से कोई भी दबी कुचली – निरक्षर – अर्थहीन – अस्वस्थ – अबला कहलाने को विवश न रहने पाए…

आज बन गई हूँ मैं आँधी इन तूफ़ानों से टकराकर |

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

मैंने जब मुस्काना छोड़ा, चन्दा रात रात भर रोया

मन में हूक उठी, कोयल ने दर्द भरा तब गान सुनाया |

अनगिन पुष्प हँस उठे मेरे मन के शूलों से छिदवाकर

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

मुझे मिटाने और बुझाने के प्रयास कितने कर डाले

किन्तु मेरे जलने से ही तो होते हैं जग में उजियाले |

मेरी हर एक चिता बिखर गई मुझसे बार बार परसा कर

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

मेरा जीवन एक हवा के झोंके जैसा भटक रहा था

नहीं कहीं विश्राम, नहीं कोई नीड़ मुझे तब सूझ रहा था |

तभी धरा आकाश सिमट गए मुझे स्वयं में ही दर्शा कर

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

मैं ही यौवन, मैं ही जीवन, मैं ही मिलन और बिछुरन हूँ

मैं ही हूँ श्रृंगार, अरे मैं ही प्रियतम का गीत मधुर हूँ |

कितने साज़ों को झनकारा मेरे हाथों ने सहलाकर

भ्रम की चट्टानों को तोड़ा अपनी छाती से टकराकर ||

1

 

 

प्रेम के मधु का प्याला

ना हमारे बीच है कोई ऐसा खेल
जिसमें हो हार या जीत
फिर क्यों रूठी रहती है प्रीत
आओ मिलकर इसे मनाएँ / ताकि बच जाए टूटने से / प्रेम के मधु का प्याला ।
ना मुझमें है कोई खोट /  ना ही हूँ मैं खान समस्त गुणों की
ना तुममें है कोई खोट /  ना तुम ही हो खान समस्त गुणों की
हम दोनों ही हैं एक / फिर कौन कम और कौन ज़्यादा
तो आओ करें ऐसा कुछ / कि टूटने से बच जाए / प्रेम के मधु का प्याला ।
ना तुम पूर्ण / ना ही हम अधूरे
ना हम पूर्ण /  ना ही तुम अधूरे
पूर्णता और अपूर्णता / भाव हैं किसी दूसरे ही लोक के
जब हम दोनों ही हैं साधारण मानव
तो फिर कौन कम और कौन ज़्यादा
तो आओ हो जाएँ एक कुछ इस तरह / कि टूटने से बच जाए / प्रेम के मधु का प्याला ।
कभी कुछ कहा तुमने / जो शायद रहा अनसुना /  मेरे मन से
कभी कुछ कहा मैंने / जो शायद नहीं पहुँचा / मन तक तुम्हारे
छोटी छोटी मीठी इन बातों को / आओ मिलकर कर लें ताज़ा हम
कहें सुनाएँ कुछ ऐसा / ताकि बच जाए टूटने से / प्रेम के मधु का प्याला ।
देखे हैं हमने सपने / चलने के साथ मिलकर
जीवन में / सुख दुःख की आँख मिचौली में

कष्टों की भीषण ज्वाला में / या सावन की मधु बरसातों में
रोने हँसने गाने नाचने के / साथ मिलकर
अपनी ही किसी कहानी पर / खुल कर खिलखिलाने के / साथ मिलकर
पकड़े एक दूजे की बाँह / बढ़ जाने के / साथ मिलकर
टूट कर बिखर न जाए वो सपना / आओ मिलकर सहेजें कुछ ऐसे उस सपने को
जगने पर बन जाए जो हक़ीक़त / ताकि टूटने से बच जाए / प्रेम के मधु का प्याला…

SONY DSC

बिना रुके / बिना थके

जीवन क्या है ? एक ऐसी पगडण्डी

पग पग पर जहाँ हैं तीखे और तेज़ मोड़

जहाँ घटानी पड़ती है गति बार बार

आगे क्या होगा / इसका कुछ भान नहीं

सामने से क्या आएगा / इसका भी कोई ज्ञान नहीं

बस चलते जाना है / बिना रुके / बिना थके |

हर पल चुनौतियाँ / नवीन / कठिन

ऊँचे नीचे पथरीले उलझन भरे मार्ग

कहीं प्रकाश / तो कहीं अन्धकार घना

गिर पड़ने पर भय टूट जाने का

पर चलते जाना है / बिना रुके / बिना थके |

या फिर निरन्तर प्रवाहित कोई सरिता

दुखों चिन्ताओं के अनेकों जलयान जहाँ बैठे हैं लंगर डाले

अनगिनती सीप घोंघे छिपे हैं जिसके भीतर

कभी चलती है तेज़ पवन / तो मच जाती है हलचल

जीवन की इस सरिता में / जिसमें तिरती है मन की नौका

डोल उठती है जो तनिक सी भी हलचल से

डोल उठते हैं सारे जलयान / मानों हों डूब जाने को आतुर

कभी होता है प्रवाह शान्त इस सरिता का

तो हो जाती किसी तपस्वी सम निस्पृह

फिर भी रहती है प्रवाहित / बिना रुके / बिना थके |

पर कैसे इतने परिवर्तन ? कैसे इतने रूप ?

कहीं कोई है अनदेखा सा / अजाना सा

जो नचाता है अपनी इच्छा से / डोर है हाथ में जिसके

अन्यथा हो जाएगा अवसान इस खेल का असमय ही

हो जाएगा पटाक्षेप इस नाटक का मध्यान्तर में ही

हो जाएगा समापन उपन्यास का / बिना किसी उपसंहार के ही

कोई है चित्रकार / छिपा हुआ / ओझल दृष्टि की सीमाओं से

भरता है जो रंग / अपनी ही रचना में / भरता है भाव भी

तभी तो बस चलते जाना है / बिना रुके / बिना थके |

कभी तो पहुँच ही जाएँगे गन्तव्य तक अपने

गन्तव्य – जो नियत किया है उसी अदेखे कलाकार ने

और तब अनुभव होगा वास्तविक आनन्द का / आनन्द के अतिरेक का

आनन्द – जिसके कारण हमारा दिल गा उठेगा मधुर गान

आनन्द – थिरक उठेंगे हमारे पाँव जिसकी मतवाली लय पर

आनन्द – जो भर देगा सकारात्मकता हमारे विचारों में

और तब ये जटिल संसार लगने लगेगा सरल

पीछे छूटे तीखे मोड़ / हो जाएँगे ओझल दृष्टि से

सब कुछ होगा जहाँ प्रत्यक्ष / नहीं होगा कोई भी आवरण

शान्त हो जाएगा सरिता के जल में उठा तूफ़ान

और तब झूम उठेगा मन अपनी ही ताल और लय पर

आनन्द के उस मधुर संगीत के साथ

क्योंकि चलते जाना है / बिना रुके / बिना थके

क्योंकि रहना है प्रवाहित / बिना रुके / बिना थके…

ootee-12-15-2006-8-26-57