मौन का लक्ष्य

कोई अस्तित्व न हो शब्दों का, यदि हो न वहाँ मौन का लक्ष्य |

कोई अर्थ न हो मौन का, यदि निश्चित न न हो वहाँ कोई ध्येय |

मौन का लक्ष्य है प्रेम, मौन मौन का लक्ष्य है दया

मौन का लक्ष्य है आनन्द, और मौन मौन का है लक्ष्य संगीत भी |

मौन, ऐसा गीत जो कभी गाया नहीं गया,

फिर भी मुखरित हो गया |

मौन, ऐसा सन्देश जो कभी सुना नहीं गया

फिर भी ज्ञात हो गया |

मौन, एक भाषा, जिसकी कोई लिपि नहीं |

मौन, एक नृत्य, जिसकी कोई मुद्रा नहीं |

मौन, स्थिरता की ऐसी ऊर्जा, जिसका कोई रूप नहीं |

मौन, एक शब्दहीन शब्द

इसीलिये नहीं हो सकती अनुचित व्याख्या इसकी |

प्रश्न केवल इतना ही

क्यों रुदन करते हैं हम जन्म लेते समय ?

क्यों नहीं जन्म ले सकते हम मौन भाव से ?

ताकि हमारी सत्ता ही बन जाए हमारा मोक्ष

और भाव बन जाए अभाव ?

1 thought on “मौन का लक्ष्य

  1. Pingback: मौन का लक्ष्य – katyayani.purnimakatyayan

Leave a comment